spot_img

देश आज मना रहा 75वां गणतंत्र दिवस, PM मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Must Read

acn18.com नई दिल्ली: देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. परेड के साथ ही अलग-अलग राज्यों की रंगीन झांकियां और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कर्तव्य पथ पर पहुंचे. वहां मौजूद लोगों का उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
  2. देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2024 Parade) में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. वह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ कर्तव्य पथ पर पहुंचे.
  3. 26 जनवरी के कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इसके बाद पीएम और अन्य गणमान्य अतिथि परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे.
  4. कर्तव्य पथ पर आज 90 मिनट की परेड के दौरान देश अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा.परंपरा के मुताबिक, देश की राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान शुरू होगा.
  5. गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की सलामी लेने के साथ होगी. परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा.
  6.  सशस्त्र बलों के हथियारों के प्रदर्शन के साथ ही विभन्न राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां निकाली जाएंगी. साथ ही फ्लाई पास्ट में भारतीय वायु सेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों द्वारा एयर शो दिखाया जाएगा.
  7.  कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड इस बार महिला केंद्रित होगी और ‘विकसित भारत’ और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका’ मुख्य विषय होंगे.
  8. गणतंत्र दिवस परेड में ‘बॉम्बे सैपर्स’ की टुकड़ी का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी. इस रेजिमेंट की टुकड़ी में सभी पुरुष अधिकारी शामिल होंगे. बॉम्बे सैपर्स के 3 सदी पुराने इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी परेड के दौरान टुकड़ी की अगुवाई करेंगी.
  9. कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में “महिला सशक्तीकरण” पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक दिखेगी.
  10. एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से लेकर तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और हल्के लड़ाकू विमान तेजस तक, डीआरडीओ में महिलाओं की भागीदारी को उनकी झांकी में प्रमुखता से उजागर किया जाएगा.
377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बाघा पहुंचा माता रानी के द्वार मत्था टेक मां से लिया आशीर्वाद कोरबा पुलिस का ट्रेकर Dog है बाघा

कोरबा : नवरात्रि के अवसर पर जब समस्त संसार माँ दुर्गा की भक्ति में लीन है तो ऐसे में...

More Articles Like This

- Advertisement -