spot_img

चोरी की रेती से चल रहे हैं निर्माण कार्य. रेत चोर हो रहे हैं मालामाल. भवन निर्माता हो रहे हैं कंगाल

Must Read

Acn18.comकोरबा/छत्तीसगढ़ की ऊर्जा धानी कोरबा का रेत के मामले में दम निकल रहा है. रेत चोरी में लगे ट्रैक्टरों का शहर में आवागमन देखकर आम लोगों को लगता ही नहीं होगा कि रेत की किल्लत है. जबकि हकीकत यह है कि इन भागते ट्रैक्टरों में लदी रेत दो नंबर की है. इसकी ना तो रायल्टी पर्ची कटी होती है और ना ही इसे वैध रेत खदान से लोड किया गया होता है. खनिज विभाग की मनमानी और रेत चोरों को छूट दे दिए जाने का ही परिणाम है कि जो रेत 5 से 700 रुपए प्रति ट्रैक्टर मिला करती थी अथवा मिलनी चाहिए उसकी कीमत प्रति ट्रेक्टर 2000 रुपए से अधिक हो गई है. भवन निर्माता छड़, सीमेंट, मजदूरी के लोड से पहले ही दबा हुआ है अब उसे रेत की मार भी सहनी पड़ रही है. बरबसपुर, राता खार,सीतामढ़ी में रेत माफिया सक्रिय हैं. इनमें तो कई ऐसे हैं जो भाजपा और कांग्रेस से सीधे ताल्लुक रखते हैं. इन पर हाथ डालने से प्रशासन भी भय खाता है.

- Advertisement -

रेत के मामले में इस व्यापार को वैधता प्रदान करने और रॉयल्टी के रूप में सरकार के खजाने में पैसा पैसा जमा कराने को लेकर जिम्मेदार विभाग क्यों खामोश है अथवा आनाकानी कर रहा है इसका कारण अवैध कमाई को माना जाता है हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका प्रमाण तो नहीं है लेकिन रेत चोर जिस तरह की मनमानी कर रहे हैं उसे देख कर तो लगता है कि दाल में कहीं न कहीं काला तो है. जिम्मेदार लोगों को इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं है कि उनकी मनमानी अथवा लापरवाही का खामियाजा न केवल भवन निर्माताओं को भुगतना पड़ रहा है बल्कि ट्रैक्टरों के कारण हो रही दुर्घटनाएं अनेक परिवारों को ता जिंदगी सिसकने के लिए विवश कर रही हैं.
कोरबा कलेक्टर और एस पी समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारियों से शहरवासियों की ओर से आग्रह है कि वह रेत खदानों को आवंटित करने की पहल करें ताकि भवन निर्माता वैध और सस्ती रेत प्राप्त करें. रेत की रॉयल्टी सरकार के कोष में जाए जिससे जनहित के कार्य करने में सरकार को मदद मिले

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -