ACN18.COM राजनांदगांव/ राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. रात लगभग 2 बजे गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डिब्बा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी भी तरह के जान माल की हानी नही हुई…
गेवरा रोड कोरबा से इतवारी बाजार नागपुर के लिए रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन रात लगभग 2:00 बजे डोंगरगढ़ स्टेशन पर पहुंची ही थी कि उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया गहरी नींद में विश्राम कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया लोग दौड़ पड़े उस डिब्बे की ओर जो पटरी से उतरा था दैवयोग से इस डिब्बे में सवार सभी यात्री भी सकुशल थे.रेल अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दी . घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर डीआरएम मनिंदर उप्पल नागपुर से अपने बचाव एवं सुरक्षा अमले के साथ डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और पटरी से उतरे डब्बे को पटरी पर लाने और ट्रैक मेंटेनेस का कार्य किया गया
डीआरएम मनिंदर उप्पल ने बताया की रात में शिवनाथ एक्सप्रेस जो गेवरा रोड से इतवारी जा रही थी तभी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में इंजन से लगा slr डब्बा पटरी से उतर गया जिसमे किसी भी तरह की जान माल की हानी नही हुई है. डीआरएम ने बताया की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारण का पता लग पाएगा….