acn18.com कोरबा/ कभी-कभी ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं जिन पर यकीन बड़ी मुश्किल से हो पाता है. ऐसी ही एक घटना तब सामने आई जब कोरबा शहर के कोसा बाड़ी स्थित एक निजी चिकित्सालय में 29 वर्षीय एक युवक पहुंचा. युवक ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को जो कुछ बताया उससे सब भौचक्के रह गए. युवक ने अपने मलद्वार से एक बोतल पेट के अंदर डाल दिया. हालत बिगड़ने पर दोस्त के साथ अस्पताल पहुंचा. एक्सरे करने पर पता चला की बोतल पेट में अटकी है. चिकित्सकों ने शरीर के कुछ हिस्से को सुन्न कर बोतल को काफी मेहनत करने के बाद बाहर निकाला. दरी निवासी इस 29 वर्षीय युवक के साथ घटी घटना के विषय में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी नहीं दी है ऐसा पता चला है. यही कारण है कि पुलिस भी अपने तरीके से जानकारी हासिल कर रही है
भारत में ऑटो की सवारी करते दिखे अमेरिकी विदेशी मंत्री, एंटनी ब्लिंकन का दिखा अलग अंदाज