Acn18.com/तैरने नहीं आने के बाद भी नहर में नहाना एक 15 वर्षीय किशोर को महंगा पड़ गया। पानी की गहराई में सामने के कारण किशोर की जलसमाधी बन गई। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है जहां अविनाश क्षत्रीय नामक किशोर अपने साथियों के साथ कोहड़िया स्थित नहर में नहाने के लिए गया हुआ था और पानी में डूब कर मौत को प्राप्त हो गया। घटना दिनांक को उसका शव बरामद करने का पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को उसका शव अपने आप पानी के उपर आ गया। लोगों ने जब अविनाश की लाश देखी तब पुलिस और परिजनों को सूचित किया गया,जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम की मदद से अविनाश के शव को बाहर निकाला गया।
नहर में डूबे किशोर का शव दो दिन बाद बरामद,परिवार डूबा मातम में,पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
More Articles Like This
- Advertisement -