spot_img

खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार,महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर हुई थी घटना,मामले को सुलझाने में स्थानीय पत्रकार की रही अहम भूमिका

Must Read

Acn18.com.छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थानांतर्गत नवापारा गांव में खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखने के साथ ही एक बुजूर्ग को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी का नाम विकास कुमार यादव है,जो कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का निवासी है,जिसने सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए कई साजिशें रची। यह पूरी घटना नवापारा गांव में रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंधो को लेकर घटी। आरोपी विकास ने जिस बुजूर्ग रामसिंह कंवर की हत्या की थी,दरअसल उसका ईरादा उसकी नहीं बल्की उसके पुत्र जगदीश कंवर की हत्या करना था,लेकिन धोखे से उसने जगदीश के पिता राम सिंह कंवर को मौत की नींद सुला दिया। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि जिस महिला के साथ आरोपी विकास यादव का अवैध संबंध था उसी महिला के साथ जगदीश के भी संबंध थे। इसी बात को लेकर आरोपी और महिला के बीच हमेशा खटपट होती रहती थी। आरोपी ने महिला को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी यही वजह थी कि आरोपी ने जगदीश को अपने रास्ते से हटाने की योजना बना लिया।
23 फरवरी की रात आरोपी मौके पर पहुंचा और चबूतरे पर सो रहे रामसिंह कंवर पर ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रुप से घायल किया और मौके से फरार हो गया। हालांकि सुबह पता चला,कि जगदीश घर के भीतर सो रहा था। चूंकी विकास पर गांव में ही रहने वाले मोनू की नजर पड़ गई थी,इस कारण उसने मोनू के साथ ही अन्य पांच लोगों की हत्या करने संबंधी धमकी भरा संदेश लिख दिया। शक के आधार पर पुलिस ने विकास को एक बार हिरासत में लेकर पूछताछ भी की लेकिन पुलिस के सामने उसने अपना मुंह नहीं खोला। और उसके बाद जिस मुक्तिधाम में रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार किया गया था उसी मुक्तिधाम के पिल्लर पर उसने तलवार और उसके नीचे चिट्ठी रख दी।

- Advertisement -

आरोपी के संबंध में ग्रेंड ए सी एन न्यूज़ के स्थानीय पत्रकार सरोज रात्रे ने पुलिस को पुख्ता जानकारी दी,जिसके बाद पुलिस ने दुबारा आरोपी विकास यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। इस पूरे मामले को सुलझाने में जितनी मेहनत पुलिस ने की है उतनी ही मेहनत स्थानीय पत्रकार सरोज रात्रे ने भी की है,इस लिहाज से पुलिस उसे सम्मानित भी कर सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भारत बना क्रिकेट की दुनिया का चैंपियन कोरबा भी झूम उठा भारत की विजय से video

Acn18. Com.भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिए न्यूजी लैंड को 6 विकेट से पराजित करने वाली भारतीय टीम के...

More Articles Like This

- Advertisement -