acn18.com रजगामार / रजगामार पुलिस चौकी के ठाकुरखेता गांव की रहने वाली एक महिला की मौत उस समय हो गई जब वह भतीजी के घर बनखेता जा रही थी। इस दरमियान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव जिला अस्पताल भिजवाया। मैदान के बाद उसका अंतिम संस्कार परिजनों की मौजूदगी में पार्षद रूप सिंह बिंझवार के सहयोग से किया गया।
कटकोना के ग्रामीण को 50 हजार की चपत,कोसाबाड़ी के पास अज्ञात व्यक्ति ने की घटना