acn18.com तलाश रहे हैं नगर सैनिक और एसडीआरएफ के गोताखोर
हसदेव नदी में नहाने गए तीन सहपाठियों के लापता हो जाने के बाद उनकी खोज निरंतर जारी है। एसडीआरएफ और नगर सैनिकों की टीम उनकी खोजबीन में जुटी हुई है। बिलासपुर और कोरबा के कुछ गोताखोर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर गहरे जल में प्रवेश कर लापता युवकों की तलाश कर रहे हैं
गौरतलब है की तीन महाविद्यालय छात्र कल मोटरसाइकिल से अयोध्यापुरी दर्री कोरबा के समीप हसदेव नदी गए ।वहां तीनों ने एक साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाला और फिर अदृश्य हो गए ।नदी के किनारे उनके कपड़े और मोबाइल व मोटरसाइकिल देखकर संदेह प्रकट किया जा रहा है कि तीनों नदी में नहाने उतरे और डूब गए