spot_img

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थकों ने एक नया नारा रखा, हाजी जमीर उल्लाह के तूफान में हाथी उड़ गया अलीगढ़ में

Must Read

Acn18.comकासगंज/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाजी जमीर उल्लाह के समर्थन में अलीगढ़ में रोड शो किया ! समाजवादी पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह के समर्थन में एक भयंकर जन सैलाब देखने को मिला ! भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने कहा केवल मुस्लिम लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है अतरौली पूर्व विधायक वीरेश यादव ने कहा हाजी जमीर उल्लाह के समर्थन में एक मुस्लिम जाती ही नहीं सब जातियों का समर्थन मिल रहा है अलीगढ़ रोड शो के दौरान जो भीड़ उमड़ी थी उसे अखिलेश यादव देखकर हैरान थे रोड शो के दौरान अखिलेश यादव नवविवाहिता वर वधू को आशीर्वाद देने पूर्व विधायक वीरेश यादव के घर पहुंचे !

- Advertisement -

अलीगढ़ अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान अचानक से एक हवा का घुम्माटा बना जिसमें एक पॉलिथीन का बना हुआ हाथी उड़ गया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थकों ने उसके फोटो एवं वीडियो बनाएं और फेसबुक पर अपलोड किए और एक नया नारा रख दिया हाजी जमीर उल्लाह के तूफान में हाथी उड़ गया अलीगढ़ में
हम आपको बता दें अलीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह का क्षेत्र है बाबूजी कल्याण सिंह का गांव मडोली तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ में पड़ता है जिनका आवास अलीगढ़ में है जो कि राज्य पैलेंस के नाम से जाना जाता है ! खास बात तो यह देखने को मिलती है बाबूजी स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह के क्षेत्र में अन्य पार्टी कैसे जीत जाती हैं मौजूदगी में बाबूजी कल्याण सिंह का पोता संदीप सिंह अतरौली से विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री भी हैं संदीप सिंह से पहले अतरौली की सीट समाजवादी पार्टी के हाथ में थी जिससे विधायक वीरेश यादव रहे थे अभी भी मौजूदगी में अलीगढ़ में महापौर मोहम्मद फुरकान है जो कि बसपा पार्टी से
अब यह देखते हैं अलीगढ़ से अगला महापौर कौन बनेगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

500-500 की गड्डियों से भरा कमरा, कैश इतना कि गिनते-गिनते हो गई सुबह… जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान

Acn18.com/ 500-500 की गड्डियों से भरा कमरा, कैश इतना कि गिनते-गिनते हो गई सुबह… ये नजारा उत्तर प्रदेश के...

More Articles Like This

- Advertisement -