spot_img

ऑपरेशन थिएटर में अचानक मरीज की मौत:परिजन बोले- एनेस्थीसिया के ओवर डोज से गई जान;दो साल पहले लगे रॉड को निकलवाने गए थे

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में हाथ में लगे रॉड का ऑपरेशन कराने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मरीज को ऑपरेशन थिएटर में रखा गया था, तभी उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए कहा कि, एनेस्थीसिया का हाई डोज देने से मौत हुई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना है।

- Advertisement -

खमरिहया निवासी प्रवेश कुमार कौशिक (27) का दो साल पहले एक्सीडेंट हुआ था। जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी थी। इस पर मंगला चौक स्थित बिलासपुर हॉस्पिटल में उसका इलाज चला था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके हाथ का ऑपरेशन करके रॉड लगाया था। जिसे बाद में निकलवाने की सलाह भी दी थी।

बाइक से गिरकर हुआ था घायल
परिजनों ने बताया, दो साल पहले प्रवेश कुमार बाइक से बिलासपुर जा रहा था। तभी कानन पेंडारी के पास गिर गया था। इस हादसे में उसके हाथ में गंभीर चोट लगी थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद से वह बिल्कुल स्वस्थ्य था।

ऑपरेशन कराने आया था युवक
परिजनों के अनुसार दो साल पहले हुए ऑपरेशन के दौरान डॉ. गोपेंद्र दीक्षित ने उसके हाथ का ऑपरेशन करके रॉड लगाया था। इलाज के बाद उन्होंने रॉड निकालने की बात कही थी। दो साल बाद युवक अपने परिजन के साथ हाथ में लगे रॉड निकलवाने के लिए बिलासपुर हॉस्पिटल गए थे। गुरुवार को जांच के बाद शुक्रवार को उसका ऑपरेशन होना था।

करीब शाम 4 बजे उसे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। ऑपरेशन थिएटर लेकर जाने के कुछ देर बाद उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज आई, जिसे सुनकर परिजन ऑपरेशन थिएटर के बाहर पहुंच गए। महज पांच मिनट के भीतर डॉक्टर बाहर निकला और परिजनों को बताया कि उसकी मौत हो गई है।

मौत की खबर सुनकर हैरान, जमकर मचाया हंगामा
कुछ देर पहले स्वस्थ्य युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन भी हैरान रह गए। उन्हें पहले माजरा समझ नहीं आया। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर और स्टॉफ पर नाराजगी जताई और हंगामा मचाने लगे। वहीं डॉक्टर ने कह दिया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस से की शिकायत
मृतक प्रवेश कुमार के बड़े भाई शैलेंद्र कौशिक ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उसका कहना था कि ऑपरेशन के दौरान उसे एनेस्थीसिया का ओवर डोज दिया गया होगा। जिससे उसके भाई की मौत हुई है। ऑपरेशन थिएटर ले जाने से पहले वह एकदम ठीक था। उसने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है और कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायत के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम ले लिए सिम्स भेजा गया है। टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि शनिवार को शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम होगा। जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -