acn18.com सूरजपुर / सूरजपुर जिले के ओड़गी स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों के अचानक बेहोश होने की घटना ने स्टाफ और अफसरों की चिंता बढ़ा दी हैं। लगातार इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। आखिर यह सब क्यों हो रहा है , इसे जानने के लिए चिकित्सकों के साथ विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे। स्वास्थ परीक्षण में छात्रों को बेहतर पाया गया है।
मध्य प्रदेश के सीमावर्ती ओड़गी क्षेत्र में विद्यार्थियों के अचानक बेहोश होने के कारण सहपाठी और शिक्षक परेशान हो गए हैं। एकलव्य आवासीय विद्यालय में इस प्रकार की यह पहला घटनाक्रम है जिसने हर किसी को परेशान किया है और सोचने के लिए मजबूर किया है। खबर के मुताबिक विद्यालय में सब कुछ अचानक होता है और फिर छात्र बेसुध होकर गिर जाते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के नजारे पेश आने पर फौरन इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और मामले से अवगत कराया। इसके बाद ट्राइबल डिपार्टमेंट के अधिकारी चिकित्सक के साथ वहां पहुंचे और आवश्यक जानकारी हासिल की। डॉक्टर ने यहां पर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्थिति को सामान्य बताया। फिर भी अब तक कोई दिक्कत नहीं निकाला जा सकता है कि छात्रों के साथ इस प्रकार की घटनाएं क्यों हो रही है।
ओड़गी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी रहते हैं और शिक्षा अर्जित करते हैं। विभाग के द्वारा बनाए गए पैरामीटर्स के आधार पर छात्रों का चयन इस संस्था के लिए हुआ है और उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयत्न किया जा रहा है। परीक्षा से कुछ महीने पहले जो घटनाएं हो रही है वह विद्यार्थियों का तनाव बढ़ाने के लिए काफी है। हालांकि डॉक्टर ने परीक्षण के बाद सकारात्मक रिपोर्ट दी है । ऐसे में विद्यार्थियों को अच्छी काउंसलिंग की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
रिसदी बच्चे की मौत के मामले में जांच जारी,जांच के लिए बिसरा भिजवाया गया प्रयोगशाला