Acn18.com/बिलासपुर में सड़क किनारे झाड़ियों के बीच एक नर्सिंग स्टूडेंट की लाश मिली है। उसके गले पर चोट के निशान हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला कोनी थाना क्षेत्र की है।
मंगलवार की सुबह तुर्काडीह पुल के पास झाड़ियों के बीच एक युवक की लाश पड़ी थी, जिसे देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की, तब युवक की पहचान नहीं हो पाई। बाद में दोपहर में युवक की पहचान सीपत थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी अमित सूर्यवंशी पिता रामदुलारी (20) के रूप में हुई। वह नर्सिंग स्टूडेंट था और कोनी में पढ़ाई करता था।
गतौरी में मामा के घर रहता था युवक
पुलिस ने शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। मृतक के शरीर पर चोट और खरोच के निशान हैं। वहीं, गले में भी चोट लगी है और गमछा से गला दबाने का भी निशान है। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
रात नौ बजे तक गांव में था छात्र
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अमित पिछले कुछ दिनों से अपने मामा कांशीराम के घर में रह रहा था। सोमवार की शाम वह घर में था। फिर घूमने जाने के नाम पर निकला था। रात करीब 9 बजे तक उसे गांव में ही देखा गया था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस दौरान परिजनों ने उसके मोबाइल पर भी संपर्क किया। लेकिन, उसका मोबाइल बंद मिला। इधर, सुबह उसकी लाश मिलने की खबर आ गई।
आसपास के ढाबों से सीसीटीवी फुटेज देख रही पुलिस
युवक की हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही संदेहियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस आसपास ढाबों व पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि युवक के साथ और कौन था। इसकी जानकारी मिल सके।