acn18.com कोरबा / कोरबा के बुधवारी में रहने वाले विद्यार्थी लक्ष्य ने घरेलू सामान का उपयोग कर इलेक्ट्रॉनिक बोट तैयार की है। उसे पास के तालाब में चलाकर दिखया गया। उसके पिता भविष्य को लेकर कई संभावनाए देखते है।
कोरबा के एक विद्यालय में पढ़ने वाले लक्ष्य को प्रारम्भ से ही विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रही है। विषय की समझ और पकड़ भी गजब की है। उसके प्रयोग लोगों को हैरान करते रहे है। उसने इलेक्ट्रॉनिक बोट बनाने के साथ उष्का परीक्षण भी कर लिया। उसके पिता पवन कुमार ने बताया कि स्कूल से घर लौटने और अवकाश की स्थिति में लक्ष्य वैज्ञानिक दृष्टि वाले काम करता है। यह सब उन्हें भी अच्छा लगता है। भविष्य में वह बड़े स्तर पर सफल हो सकता है।
छोटी उम्र में बच्चों के द्वारा किये जाने वाले कार्यों से ही उन्हें पहचान मिलती है और वे आगे चलकर नाम कमाते है।