Acn18.com/कोरबा, जिले के न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल के छात्र लक्षित साहू ने JEE एडवांस क्लियर कर अपने परिवार और स्कूल का मान बढ़ाया है. लक्षित कोरबा के राजेन्द्र प्रसाद नगर के निवासी हैं. उनके पिता किशोर साहू बिजनेसमैन हैं. लक्षित साहू भी IIT से पढ़ने के बाद बिजनेसमैन बनने की चाह रखते हैं. लक्षित ने बताया कि कक्षा 10वीं से ही उनके मन में आईआईटियन बनने का ख्वाब था. ढाई साल की कड़ी मेहनत के बाद वर्ष 2023 में उन्होंने जेईई एडवांस क्लियर कर आईआईटी के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है.
12वीं में आए हैं 95.2% मार्क्स लक्षित ने बताया कि उनकी सफलता की कुंजी मेहनत है. लक्षित को शुरू से ही गणित सबसे अच्छा विषय लगता है. कक्षा 10वीं में उन्होंने मन में ठान लिया था कि आगे आईआईटियन बनना है. तब से ही लगन के साथ तैयारी में जुट गए थे. लक्षित ने मेहनत कर 12वीं में 95.2% प्राप्त किया. वे ढाई वर्ष की कड़ी मेहनत में रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई किया करते थे.उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
पढ़ाई के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप का लिया सहारा
लक्षित ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी ना बनाकर उसका सदुपयोग किया है. अत्यधिक सोशल मीडिया का उपयोग ना करते हुए केवल टेलीग्राम और व्हाट्सएप को ही उन्होंने अपने उपयोग में लाया था. टेलीग्राम और व्हाट्सएप में स्टडी मैटेरियल और ऑनलाइन क्लासेस की जनकारी के लिए उपयोग किया करते थे. उन्होंने जेईई के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कहा है कि लगन से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलेगी. शुरुआती दौर के टेस्ट में कम अंक आते हैं तो निराश होकर आईआईटीयन बनने की चाह खत्म ना करें सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी.