spot_img

रायपुर के RIMS अस्पताल में लगी आग:अचानक खिड़की से निकलने लगा धुआं, रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज जलकर राख

Must Read

Acn18.com/राजधानी के नवा रायपुर स्थित रिम्स अस्पताल में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। रोज की तरह सब कुछ सामान्य था। इसी बीच अचानक से चौथे माले कि खिड़की से धुआं निकलने लग गया। जिसके बाद लोग डर गए और मरीजों को सुरक्षित स्थान में ले जाया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

- Advertisement -

नवा रायपुर के ग्राम गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल की चौथी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम है। जहां अस्पताल से जुड़े कई रिकॉर्ड रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले यहीं लगी और तेजी से फैलने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में मौजूद मरीजों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इसके बाद दमकलकर्मियों आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया।

शॉर्ट सर्किट का अंदेशा

आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यहां पर आग लगी है। इस रिकॉर्ड रूम में कई तरह के दस्तावेज होने के चलते आग तेजी से फैल गई। हालांकि समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया और यह अन्य कमरों तक नहीं फैल पाई।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एटीएम में हुई तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास में घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे. सीसीटीवी फुटेज के...

Acn18.com/कोरबा की बांगो पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जिसने कोनकोना स्थित आईडीबीआई बैंक में सेंध मारी...

More Articles Like This

- Advertisement -