सायबर क्राईम से लोगों को बचाने नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन,भारतीय स्टेट बैंक ने दिखाए अपने सरोकार। देखिए वीडियो।

Acn18.com/देश में तेजी से बढ़ता सायबर क्राईम देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही फ्रॉड का शिकार होने वाले लोगों के लिए काफी खतरनाक है। सायबर अपराध को रोकने तरह तरह के जतन किए जा रहे हैं बावजूद इसके ठग नए नए तरीके ईजाद कर लोगों को चूना लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। बावजूद इसके लोगों को जागरुक करने का दौर जारी है। रविवार को भारतीय स्टेट बैंक निहारिका शाखा के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सायबर क्राईम से बचने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए जोगों को बताया गया,कि अपना सिक्रेट कोड,ओटीपी के साथ ही अनजान लिंक को टच भी ना करें।