अजय नीमा, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी इन दिनों कथा सुना रहीं है। इसी बिच उन्होंने शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके साथ ही वे सुबह होने वाली भस्मारती में भी शामिल हुई। मिडिया से चर्चा कर उन्होंने कहा आरती में शामिल होकर मैंने स्वयं को बाबा महाकाल के करीब पाया।
प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने शनिवार यानी 25 निवंबर को बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे सुबह होने वाली भस्मारती में भी शामिल हुई। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद जया किशोरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज मैं भस्म आरती में शामिल हुई थी। मंदिर में बहुत अच्छी व्यवस्था है जिसके लिए मंदिर समिति को धन्यवाद इस आरती में शामिल होकर मैंने स्वयं को बाबा महाकाल के करीब पाया।
बता दें किए आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी की पिछले कुछ दिनों से उज्जैन शहर में श्रीमद् भागवत कथा चल रही हैए जहां पर वह प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा सुना रही हैं। वहीं शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्मारती में उन्होंने दर्शन किए। जहां में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दी।
ग्लोबल वार्मिंग का असर!, छत्तीसगढ़ में नहीं है ठंड का असर, जानिए कब बनेगी कोल्ड वेव की स्थिति…