spot_img

चौथी लाइन में हुआ स्पीड ट्रॉयल:बिलासपुर से झारसुगड़ा के बीच 206 KM में चल रहा काम, रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर किया निरीक्षण

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर से झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच 206 किलोमीटर तक चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस काम के पूरा होने के बाद गाड़ियों के परिचालन नियमित रूप से हो सकेगा। शुक्रवार को रेलवे के सुरक्षा आयुक्त ने हिमगिर-जामगा स्टेशन के बीच चल रहे काम का जायजा लिया और 19.4 किलोमीटर तक हाईस्पीड ट्रायल किया। उनकी अनुमति के बाद ही नई रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सकेगा।

- Advertisement -

गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता लाने के लिए बिलासपुर रेल मंडल में नई रेल लाइन, तीसरी लाइन एवं चौथी लाइन का काम तेजी से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच 206 किलामीटर तक की इलेक्ट्रिक चौथी लाइन का निर्माण भी चल रहा है।

सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, अनुमति के बाद चलेंगी गाड़ियां
रेलवे के सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी व उनकी टीम हिमगिर स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन, पैनल रूम व यार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने चौथी नई लाइन का हिमगिर स्टेशन से जामगा स्टेशन तक मोटर ट्राली से निरीक्षण किय। इस दौरान उन्होंने पैनल रूम, इंटरलाकिंग, क्रासिंग, ब्रिज, पाइंट, ओएचई लाइन, सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। फिर जामगा से हिमगिर स्टेशन तक आब्जर्वेशन कार से हाईस्पीड ट्रायल किया गया। रेलवे सेफ्टी आयुक्त से अनुमति मिलने के बाद इस नई चौथीलाइन पर सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कॉलेज छात्रा की संदीग्ध मौत,पुलिस ने बरामद किया सुसाईट नोट,पुलिस कर रही है मामले की जांच

Acn18.com/कोरबा में एक कॉलेज छात्रा की मौत का मामला सवालों के घेरे में आग या है। उरगा थानांतर्गत ग्राम...

More Articles Like This

- Advertisement -