spot_img

पुरी रथ यात्रा के लिए बस्तर से स्पेशल ट्रेन:जगदलपुर से 30 जून को चलेगी, अगली रात यही ट्रेन लौटेगी; टिकट बुकिंग आज से शुरू

Must Read

ACN18COM जगदलपुर/बस्तर वासियों की जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा देखने जाने राह आसान होगी। रेलवे श्रद्धालुओं के लिए जगदलपुर से पुरी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 30 जून की शाम 6:30 बजे जगदलपुर से रवाना होगी जो दूसरे दिन यानी 1 जुलाई की दोपहर 12:30 बजे पुरी पहुंचेगी। 6 से 7 घंटे के स्टॉपेज के बाद यही ट्रेन 1 जुलाई की रात पूरी से 8 बजे रवाना होगी और 2 जुलाई की दोपहर 1 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।

- Advertisement -

विशाखापट्टनम रेल मंडल की ओर से बताया गया कि रथ यात्रा देखने बस्तर से पुरी के लिए हर साल सैकड़ों श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर से पुरी तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन इससे पहले भी लगातार 2 सालों तक चलाई गई है। जगदलपुर से पुरी तक कुल 29 स्टेशन आएंगे और 30वां स्टेशन पूरी होगा।

ट्रेन में होगी कुल 14 बोगी
इस स्पेशल ट्रेन में 1 थर्ड AC कोच, 9 स्लीपर कोच , 2 जनरल सेकेंड क्लास और 2 लगेज कम ब्रेक वैन के कोच होंगे। जगदलपुर से निकलने के बाद पहला स्टेशन ओडिशा का कोटपाड़ आएगा। फिर जयपुर, कोरापुट, दामनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड, टिकरी, रायगड़ा, पलासा, सोमपेटा, बालूगन, कालूपाड़ा, सखी गोपाल, मालतीपटपुर समेत अन्य कई छोटे-बड़े स्टेशन आएंगे।

आज से बुकिंग होगी शुरू
इस स्पेशल ट्रेन की टिकट आज से बुक की जा सकती है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर स्टेशन में एक अलग विंडो सिर्फ इसी ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए खोला जाएगा। इस ट्रेन की टिकट का रेट कोच के अनुसार कितना होगा यह रेलवे ने नहीं बताया है। अब टिकट काउंटर पर जाने के बाद ही लोगों को टिकट का रेट पता चलेगा।

लोगों ने की थी मांग
दरअसल, जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ही जगदलपुर में श्रीगोंचा पर्व मनाया जाता है। करीब 610 सालों से यह परंपरा चली आ रही है। 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने बताया कि, महाराजा पुरुषोत्तम देव ने पुरी से लाए गए जगन्नाथ स्वामी के विग्रहों को बस्तर में स्थापित किया था। जिसके बाद से जगन्नाथपुरी की तर्ज पर यहां भी गोंचा पर्व की शुरुआत की थी। कुछ साल पहले बस्तर वासियों ने रेलवे से मांग की थी कि एक स्पेशल ट्रेन चलाए और जगन्नाथपुरी का दर्शन करवाएं।

दीपका खदान में डीजल चोरी करने घुसे चोरों ने सुरक्षाकर्मी पर किया पथराव , एक सुरक्षाकर्मी हुआ घायल ,उपचार के लिए नेहरु शताब्दी अस्पताल में कराया गया भर्ती

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -