spot_img

SUV से पौने 3 करोड़ की चांदी जब्त:आगरा से रायपुर के सदर बाजार लेकर आए थे, चेकिंग में पकड़े गए; 3 अरेस्ट

Must Read

रायपुर की कोतवाली पुलिस ने पौने 3 करोड़ की चांदी एक SUV से बरामद की है। ये चांदी स्पेशल पैकेट्स में भरकर आगरा से रायपुर लाई गई थी। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -

तीनों आरोपी मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली कि यहां सदर बाजार में कुछ लोग बाहर से चांदी लेकर पहुंचे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्ध कार की चेकिंग की गई। जिससे 355 किलो चांदी जब्त की गई।

वेस्ट बंगाल से छत्तीसगढ़ में चांदी की तस्करी:90 लाख की चांदी के साथ चार अरेस्ट, पुलिस ने घर पर की थी छापेमारी

इस तरह पैकेट्स में भरकर गाड़ी में रखा गया था 355 किलो चांदी।
इस तरह पैकेट्स में भरकर गाड़ी में रखा गया था 355 किलो चांदी।

पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम

  • संजय अग्रवाल
  • नाहर सिंह
  • रामकुमार सिंह

चेकिंग के दौरान जब इनसे चांदी के बारे में कागजात मांगे गए तो वे कुछ नहीं दिखा सके। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -