spot_img

श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चंदखुरी से आ रहे शगुन के चावल और ससुराल नेपाल से आया चार हजार लीटर जल

Must Read

acn18.com अयोध्या/ जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ का दिन नजदीक आता जा रहा है, अयोध्या धाम में उत्साह और उत्सुकता बढ़ती जा रही है। सिर्फ सरकारी तंत्र ही नहीं, बल्कि अयोध्या में भगवान राम से अपना नाता रखने वाले देश और दुनिया के अलग-अलग देशों के लोग तमाम तरह के उपहारों को भेजने की शुरुआत भी कर चुके हैं। शनिवार को जब प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का शुभारंभ कर रहे थे, तो नेपाल के जनकपुरी से चार हजार लीटर जल लेकर लोग पहुंचे। यही नहीं छत्तीसगढ़ से भगवान राम के ननिहाल चंदखुरी से शगुन के चावल भी भेजे गए। जानकारी के मुताबिक भगवान राम की ससुराल जनकपुरी से लेकर उनके ननिहाल और उनके वंशजों की ओर से कई तरह के उपहार की सूची तैयार कर अयोध्या धाम भेजे जाने की शुरुआत कर दी गई है।

- Advertisement -

अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ तो 22 जनवरी को होना है, लेकिन उसकी भव्य तैयारियां अयोध्या में लगातार जारी है। इन्हीं तैयारी की कड़ी में देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या में भगवान राम और माता जानकी के लिए उपहार की झड़ी लग रही है। शनिवार को नेपाल के जलकलैया बारा से आए कुणाल और उदघोष ने अमर उजाला डॉट कॉम को बताया कि वह नेपाल की सात बड़ी नदियों के जल से प्रवाहित होने वाली सप्तकोशी नदी का चार हजार लीटर जल लेकर अयोध्या पहुंचे हैं। वह कहते हैं कि इस जल में तमाकोशी, दूधकोशी, अरुणकोशी, भोटेकोशी, तमूरकोशी, इंद्रावती और सुनकोशी नदियों का जल शामिल है। कुणाल कहते हैं कि अभी इन पवित्र नदियों के जल के बाद माता जानकी के लिए उनके मायके जनकपुरी से वस्त्र आभूषण, मिठाई और ग्यारह तरह के पकवान भेजे जाएंगे। जनकपुरी के माता जानकी मंदिर से जलकलैया बारा आश्रम के सन्यासी और माता जानकी के वंशज 20 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच जाएंगे।

इसके अलावा प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चंदखुरी से शगुन के चावल भी अयोध्या भेजे जा रहे हैं। ननिहाल छत्तीसगढ़ से आने वाले चावल और ससुराल नेपाल से आने वाले मेवों से भरे थाल का विशेष भोग तैयार किया जाना है। छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रभाकर दास बताते हैं कि उनकी एसोसिएशन की ओर से भी इस प्रसाद के लिए योगदान दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले का थोड़ा-थोड़ा चावल भी शामिल है। मंदिर निर्माण कमेटी के अनिल मिश्र कहते हैं कि प्रभु श्रीराम के लिए जो श्रद्धा और आस्था देश दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दिख रही है, वह न सिर्फ अद्भुत है बल्कि अपार है। वह कहते हैं कि प्रभु श्रीराम के चरणों में अलग-अलग जगह से कई तरह के उपहार पहुंच रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सिर्फ छत्तीसगढ़ और नेपाल से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के एटा से भी भगवान राम के दरबार के लिए एक विशेष उपहार पहुंचाया जा रहा है। रामलला के दरबार के लिए अष्टधातु का 21 किलो का घंटा बनकर तैयार हुआ है। जिसको 400 से ज्यादा कर्मचारियों ने 25 लाख की लागत से तैयार किया है। इस विशाल घंटे का ऑर्डर वाराणसी की फर्म श्याम सुंदर ट्रेडर्स ने दिया है। इसे जलेसर में तैयार किया जा रहा है। घंटे की ऊंचाई 6 फुट और चौड़ाई 5 फुट होगी। इसको बनाने में हिंदू-मुसलमान समेत अलग-अलग जाति समुदाय से जुड़े लोगों ने अपना योगदान दिया है।

अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के साथ ही अलग-अलग जगह से कई तरह के उपहार पहुंच रहे हैं। इसमें गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती भी अयोध्या भेजी जा रही है। अयोध्या राम मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी का कहना है कि उनको मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही यह अगरबत्ती अयोध्या पहुंच जाएगी। इसे पंचगव्य और हवन सामग्री के साथ गाय के गोबर से बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक अगरबत्ती का वजन साढ़े तीन हजार किलोग्राम है। इस अगरबत्ती को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के लिए ही तैयार किया गया है। पांच लाख रुपये से ज्यादा की लागत वाली अगरबत्ती को साढ़े सात महीने में बना कर तैयार किया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक नेताओं ने मानाया एक दिवसीय काला दिवस

Acn18.com/खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। एचएमएस,एटक,इंटक और सीटू ने राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाते हुए सरकार...

More Articles Like This

- Advertisement -