acn18.com कोरबा /छत्तीसगढ़ की धरती शिवरीनारायण से अयोध्या में निर्मित भगवान श्री राम मंदिर के लिए विशिष्ट उपहार भेजा गया है। रामायण काल में श्री राम के आगमन पर शबरी ने उन्हें बेर खिलाए थे। ऐसे कई फलों की टोकरी विशेष रथ के साथ अयोध्या भेजी गई। कोरबा के राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी में रथ के पहुंचने पर लोगों ने भक्ति भाव के साथ स्वागत किया।
राम के ससुराल मिथिलांचल के अलावा शिक्षा दीक्षा वाली जगह नेपाल के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से अयोध्या के लिए अनेक उपहार भेजने का सिलसिला जारी है। 22 जनवरी को अपने नए मंदिर में भगवान राम विराजित होंगे। इसी श्रृंखला में जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण धार्मिक स्थान से बेर के अलावा अनेक फलों को उपहार के तौर पर अयोध्या भेजा जा रहा है। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा और अन्य सहयोगी इस रथ में शामिल है जो दो दिन बाद अयोध्या पहुंचेंगे। कोरबा के सीतामढ़ी राम जानकी मंदिर क्षेत्र में पहुंचने पर इस रथ का स्वागत किया गया। आचार्य रवि शंकर मिश्रा के द्वारा शास्त्रोक्त विधि विधान से पूजन अर्चन कराया गया। यात्रा के सूत्रधार मनोज शर्मा ने बताया कि यह हमारे जीवन का सबसेअच्छा कालखंड है जिसमें हमें श्री राम के मंदिर तक माता शबरी की पहचान लेकर जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक कैलाश नाहक ने बताया कि यह क्षण अपने आप में काफी गौरवशाली है। लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा हर कोई कर रहा था। रामायण काल में छत्तीसगढ़ की धरती में श्री राम का आगमन हुआ था इसलिए यहां से भी उपहार भिजवाए जा रहे हैं जिसमें भावना की प्राथमिकता है। रथ के स्वागत सत्कार के साथ-साथ उसमें सहयोग करने वालों का सम्मान विभिन्न संगठनों के लोगों ने किया । इन सभी ने मंगलमय और शुभकारी यात्रा की कामना भी की।
देखिए वीडियो…..