acn18.com दीपका /हर वर्ष महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता है, इस वर्ष भी चुनाव किया गया और उपस्थित सदस्यों के सर्वसहमति से –
अध्यक्ष पद हेतु संदीप राठिया
उपाध्यक्ष पद हेतु मनोज कंवर
सचिव पद हेतु स्मृति पाठक
सहसचिव पद हेतु हेमन नेटी
को चुना गया ।। इसी बीच *राठौड़ सिर* ने कहा की – *पूर्व छात्र छात्रायें हमारे महाविद्यालय के अच्छाई और बारे को अच्छे तरीके से जानते है इसलिए हमारे महाविद्यालय हेतु एलुमनी बहुत आवश्यक है।* इस बैठक के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के एलुमनी नोडलअधिकारी श्री संजीव राठौर जी ममता ठाकुर जी,जे.सी. देवांगन जी तथा महाविद्यालय के सभी स्टाफ भूतपूर्व छात्र-छात्राओं में प्रशांत शर्मा,निखिल खूंटे भुनेश्वर कंवर,भुनेश्वर महंत,स्मृति पाठक,गुलाब महंत,हेमन नेटी,संदीप राठिया,रजनीश मरावी,सागर, अचला कंवर,पूनम राज,किरण कंवर,निशा,प्रमोद यादव,चंद्रदेवप्रकाश,अंजू लता,संजू चंद्रा,वर्तमान छात्र-छात्रायें सिद्धि यादव,कृति पाठक,देवेंद्र यादव,अंकिता कश्यप,देवेश चौहान,रेखा मेहता एवं अन्य उपस्थित थे।।