spot_img

स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियाेगिता: 8वें दिन नगर निगम इलेवन एवं अधिवक्ता इलेवन की टीम मैच जीतकर पहुंची क्वार्टर फाइनल में

Must Read

8वें दिन के मुकाबले के पहले मैच में डीएसपीएम इलेवन की टीम काे नगर निगम इलेवन ने पछाड़ा ताे दूसरे मैच में एसईसीएल काेरबा की टीम काे अधिवक्ता इलेवन ने हराया, दाेनाें ही मैच रहा बेहद राेमाचंक क्याेंकि अंतिम गेंद साबित हुआ निर्णायक

- Advertisement -

प्रतियाेगिता के 9वें दिन आज बुधवार की शाम 6 बजे पहले क्वार्टर फाइनल में अधिवक्ता इलेवन के साथ एसईसीएल दीपका की टीम का हाेगा मुकाबला

acn18.com कोरबा। काेरबा के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा घंटाघर मैदान में आयाेजित 18वें वर्ष के क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन अंतिम लीग मुकाबले में दाे मैच हुए। पहला मैच नगर निगम इलेवन और डीएसपीएम इलेवन की टीम के बीच खेला गया। दूसरा मैच अधिवक्ता इलेवन के साथ एसईसीएल काेरबा की टीम का हुआ। दाेनाें ही मुकाबले बेहद राेमांचक हुए। पहले मैच में डीएसपीएम इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 128 रन बनाया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम इलेवन की टीम आखिरी गेंद तक खेली और 2 विकेट से मैच जीत गई। इस मैच में आखिरी गेंद निर्णायक रहा जब लगातार विकेट गिरने के दाैरान मैदान पर आकर अपनी पहली और मैच की आखिरी गेंद काे खेल रहे खिलाड़ी हसन अली ने छक्का लगाया।

इसी तरह दूसरे मैच में एसईसीएल काेरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12वें ओवर में 90 रन बना सकी। जवाब में उतरी अधिवक्ता इलेवन की टीम शुरूआती दबाव के साथ लक्ष्य का पीछा करते रही। आखिरी के ओवर में मैच एसईसीएल काेरबा के खाते में जाता दिखा। हालांकि अंतिम गेंद में 5 रन की जरूरत हाेने पर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी अब्दुल रहमान ने बल्लेबाजी करते हुए छक्का लगाकर अधिवक्ता इलेवन काे 5 विकेट से जीत दिला दी। इस तरह पहले और दूसरे मैच में जीतकर नगर निगम इलेवन एवं अधिवक्ता इलेवन ने अपने-अपने पुल में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दाेनाें मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, अंपायर एवं स्कोरर को अतिथियाें समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच का राेमांच ऐसा कि मैदान के चाराें ओर खड़े होकर देखते रहे दर्शक

क्रिक्रेट प्रतियाेगिता के आठवें दिन मंगलवार काे पहले मैच के अतिथि के रूप में काेरबा मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. अविनाश मेश्राम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार श्री विकास जाेशी, वरिष्ठ पत्रकार एवं एल्डरमेन श्री सनददास दीवान, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेशचंद्र राेहरा उपस्थित हुए। वहीं दूसरे मैच के अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता एवं पत्रकार श्री मनीष शर्मा, इंजीनियर श्री अशाेक सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, अधिवक्ता संघ के सचिव श्री नूतन सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्यामल मल्लिक उपस्थित रहे। अतिथियाें ने मैच का भरपूर आनंद लिया। उन्हाेंने राेमांच से भरे मैच में विजेता टीमाें व खिलाड़ियाें काे नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। काेरबा प्रेस क्लब द्वारा सभी अतिथियाें काे स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। दूसरी ओर दोनों रोमांचक मैच को देखने मैदान चारों ओर दर्शकों की भीड़ मौजूद रही

आरटीई के तहत 72 लाख से अधिक फर्जीवाड़ा का मामला : मामले में पुलिस ने पूर्व डीईओं को किया गिरफ्तार, स्कूल संचालक,क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -