देखिए कैसे फटकारे गए हिंदू विरोधी सरकारी शिक्षक,गुरुजी को जय श्री राम कहने पर आपत्ति धार्मिक संबोधन या टीका लगाने पर नाराज होते हैं गुरुजी ग्रामीणों ने शिक्षक के इस व्यवहार पर जताया आक्रोश
Acn18.com/छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का पाली पड़निया गांव उस समय उबल पड़ा जब ग्रामीणों को पता चला की सरकारी स्कूल में उनके बच्चों को ईश्वर का नाम लेने अथवा टीका लगाने पर प्रताड़ित किया जाता है। गैर हिंदू एक शिक्षक की हरकतों से परेशान विद्यार्थियों ने जब इसकी जानकारी पालकों को दी तो लोगों में आक्रोश फैल गया। कई लोग शाला परिसर पहुंच गए और संबंधित शिक्षक को बुलाकर उसकी जमकर खैर खबर ली
हालांकि शिक्षक महोदय क्षमा मांगते दिखाई दिए लेकिन ग्रामीण उन्हें क्षमा करने के मूड में नहीं है। इसीलिए उन्होंने इसकी जानकारी सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग को भी दे दी। बताया जा रहा है कि संबंधित स्कूलों में तीन गांव के बच्चे अध्ययन करने पहुंचते हैं इन तीनों गांव के लोग एकत्रित होकर सनातन विरोधी शिक्षक की हरकतों का विरोध करने वाले