acn18.com/कोरबा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों को इसी इरादे से अग्नि दुर्घटना की स्थिति में बचाव के तौर तरीके बताए गए हैं। छत्तीसगढ़ होमगार्ड की ओर से उन्हें इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में हो रही दुर्घटनाओं और इसके दुष्परिणामों को ध्यान में रखने के साथ आवश्यक हो गया है कि इस बारे में खास तौर पर सुरक्षा कर्मियों को प्राथमिक जानकारी दी जाए। जानकारी और प्रशिक्षण होने पर आपात स्थिति में सुरक्षा कर्मचारी स्थिति को काबू में कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोरबा के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सुरक्षा कर्मियों को अग्नि शमन यंत्रों के संचालन के संबंध में जानकारी दी गई।
अस्पताल प्रांगण में छत्तीसगढ़ होमगार्ड के ट्रेनर की उपस्थिति में सुरक्षा कर्मियों को बताया गया कि आग लगने पर कैसे काम लेना है और मौके पर मौजूद अग्निशमन यंत्र का किस तरीके से उपयोग किया जाना है। अस्पताल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यह बात संज्ञान में आई थी की सुरक्षा कर्मियों को अग्निशमन को लेकर ना तो जानकारी है और ना प्रशिक्षण मिला है। अब प्रशिक्षण दिए जाने के बाद काफी चिंता दूर हुई है।
इसी सप्ताह शुरुआत में रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर में आगजनी हुई थी जिसमें मरीज और डॉक्टर को खिड़की तोड़कर निकलना पड़ा। इसके बाद सभी अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिंता जताई गई। माना जा रहा है कि चिकित्सालय के कर्मियों और मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों के हितों का संरक्षण करने के लिए अग्रिम उपायों पर जोर दिया गया है