पूरे पैसे नहीं दिए तो सचिव ने फाड़ दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, पामगढ़ जनपद के ग्राम धनगांव का मामला, जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत करने की तैयारी

Acn18.com/जांजगीर जिले में पामगढ़ जनपद के धनगांव पंचायत सचिव ने पैसे कम देने पर ग्रामीण द्वारा मांगी गई मृत्यु प्रमाण पत्र को फाड़ दिया ,साथ ही नहीं बनाने की बात कही, जिसकी शिकायत सरपंच से करने पर भी बात नहीं बनी। ग्रामीण अब इसकी शिकायत पामगढ़ के जनपद पंचायत सीईओ से करने जा रहा है।

ग्राम पंचायत धनगांव शिकारी डेरा निवासी सुमित शिकारी के पिता वेदराम कि मृत्यु 23 नवंबर 2022 को फांसी लगाने से हुई थी। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन उसके परिजन शंभू शिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव प्रमिला को दिया था। मृत्यु प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रमिला ने परिजन से दो हजार रुपयों की मांग की थी। जिस पर उसके परिजन शंभू ने सचिव को एक हजार रुपए दिए थे जिससे सचिव भड़क गई और उसके सामने ही मृत्यु प्रमाण पत्र को फाड़ दिया और अब नहीं बनाने की धमकी दी। जिसकी शिकायत लेकर शंभू ग्राम पंचायत सरपंच भूपेंद्र सिंह ठाकुर के पास पहुंचा, लेकिन सचिव प्रमिला ने सरपंच की बात को भी दरकिनार कर दिया जिससे परेशान होकर परिजन शंभू ने जनपद पंचायत पामगढ़ के सीईओ से शिकायत करने पहुंचा है।

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर जिस तरह से पैसों की मांग की जा रही है वह एक गंभीर मसला है। इस मामले को लेकर सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरुरत है ताकी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।