acn18.com कोरबा/ एसईसीएल ने कोयला उत्पादन के मामले में इतिहास रच दिया है। 157.35 मीलियन टन कोयला उत्पादन कर एसईसीएन ने नया रिकाॅर्ड कायम किया है। मिनीरत्न कंपनी की इस उपलब्धी से पूरे एसईसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस मौके पर एसईसीएल की सीएमडी डाॅ.प्रेमसागर मिश्रा कोरबा पहुंचे और गेवरा के रिक्रिएशन क्लब में प्रेस वार्ता लेकर इस ऐतिहासिक पल को सबके साथ साझा किया।
कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल ने वो कर दिखाया है,जो आज तक किसी दूसरी कंपनी ने नहीं किया। एक साल में ही 157.35 मीलियन टन कोयले का उत्पान कर मिनी रत्न कंपनी ने इतिहास रच दिया है। एसईसीएल की इस उपलब्धी से कंपनी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। एसईसीएल की इस उपलब्धी में सबसे अधिक योगदान गेवरा खदान का है जिसनें 50 मीलियन टन कोयला उत्पादन कर एसईसीएल का नाम पूरे देश में रौशन कर दिया है। इस स्वर्णिम पल को यादगार बनाने के लिए गेवरा के रिक्रिएशन क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसईसीएल के सीएमडी डाॅ.प्रेमसागर मिश्रा मुख्य रुप से शामिल हुए। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,कि एसईसीएल के लिए यक एक ऐतिहासिक पल है। इस उपलब्धी के लिए उन्होंने एसईसीएल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा,कि उनका प्रयास रहेगा,कि भविष्य में एसईसीएल इस तरह नए नए रिकाॅर्ड कायम करें।
गेवरा के साथ ही एसईसीएल की अन्य खदानों ने भी उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करते हुए कोयला उत्पादन के नए कीर्तिमान को स्थापित किया है यही वजह है,कि एसईसीएल आज कोल इंडिया का अभिन्न अंग बन गया है। इस मौके पर सीएमडी ने कहा,कि उर्जा जरुरतों की मांग को देखते हुए भविष्य में कोयले की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए एसईसीएल हर तरह की चुनौतियों से निपटने को तैयार है।