acn18.com कोरबा का व्यस्ततम क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर, यहां निर्मित होटल सेंटर पॉइंट। बीती रात होटल में लगे एक वातानुकूलित यंत्र यानी ए सी को चोर देखते ही देखते निकाले और लेकर भाग निकले।
चोर होटल में लगे एसी को बड़ी शीघ्रता से खोला और फिर उसे एक गाड़ी में रखकर ले भागे। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। होटल संचालक ने कमरे में कैद वीडियो के साथ सीएसईबी चौकी पुलिस को चोरी की सूचना दे दी है