spot_img

सर्वमंगला पुलिस के द्वारा शराब दुकान में हुई चोरी के मामले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Must Read

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् सिध्दार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला कोरबा के निर्देश पर एवं श्रीमान् यू.बी.एस. चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा, श्रीमान् रविन्द्र कुमार मीना नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री, श्रीमान् रूपक शर्मा थाना प्रभारी कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणो में आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने पर परिपालन में प्रार्थिया श्रीमती दीपमाला नागदेव पति आकाश लक्षवानी उम्र 33 वर्ष साकिन आबकारी उप निरीक्षक वृत्त दर्री गेवरा जिला कोरबा (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 04.07.2024 के रात्री में अज्ञात आरोपियों के द्वारा बरमपुर स्थित देशी मंदिरा दुकान के पीछे दिवार को सेंधमार कर अंदर घुसकर 96 नग देशी प्लेन शराब एवं 96 नग मशाला शराब एवं चिल्हर रूपये को चोरी कर लिया गया थी कि रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला में अपराध क्र. 238/24, धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु सर्वमंगला पुलिस की तत्परता से प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को अल्प समय में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपीयों के कब्जे से एक लोहे का सब्बल एवं बोरी में रखे 28 पाव प्लेन शराब एवं 20 पाव मशाला शराब जुमला कीमती 4700 रूपये को जप्ती कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 05.07.2024 को विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर आरोपीयों को पु.सहा. के. सर्वमंगला पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया भाजपाइयों ने,घेराव और पुतला दहन को नहीं रोक पाई पुलिस, नेशनल हेराल्ड के मामले में किए गए विरोध का...

Acnnews कोरबा / कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं का नाम नेशनल हेराल्ड...

More Articles Like This

- Advertisement -