spot_img

साहू समाज बालको ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया भक्त माता कर्मा जयंती,समाज की नारी शक्तियो ने निकाली भव्य कलशयात्रा

Must Read

Acn18.com/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तैलिक विकास समिति बालको नगर कोरबा द्वारा साहू समाज की आराध्य, कुलदेवी, त्याग- तपस्या, दया- प्रेम की क्षमामूर्ति भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में कार्यक्रम की शुरुआत भक्त शिरोमणि माता कर्मा के तैलचित्र में दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पहार अर्पित कर आरती के साथ किया गया तत्पश्चात परंपरानुसार भक्त माता कर्मा को खिचड़ी का भोग लगाया गया। इस अवसर पर समाज के बच्चे भक्त माता कर्मा एवं भगवान कृष्ण के रुप में सभी का ध्यान अपनी ओर अनायास ही आकर्षित कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष श्री अमर दास साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्योंकि हम तेली हैं और हमारे पूर्वज तेल का व्यापार करते थे जिससे की हमारी पहचान हमारे कर्म से है और संत माता कर्मा के नाम में भी कर्म प्रधान है, और तुलसीदास जी ने भी कहा है कि “कर्म प्रधान विश्व रची राखा” अतः हमारा समाज कर्म को महत्व देता है हम सभी अपने कर्म के प्रति ईमानदार रहे और समाज को एक नई ऊँचाई पर पहुंचाएं। वही दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित समाज के वरिष्ठ सलाहकार लेखराम साहूजी ने कहा कि भक्त माता कर्मा की तरह समाज की हर महिलाएं अपने कार्य को पूर्ण श्रद्धा के साथ करें तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में साहू समाज की लगभग 120 नारी शक्तियों द्वारा भव्य व दिव्य कलश यात्रा निकाली गई जो साहू सदन से प्रारंभ होकर बालको बस स्टैंड तक पहुंची। बालको बस स्टैंड में कलश यात्रा पहुंचते ही समाज के लोगों द्वारा आमजन के लिए महाप्रसादी के रुप में खिचड़ी वितरण व शर्बत वितरण का कार्य किया गया। इस पुनित कार्य में समाज के वरिष्ठजनों, महिला पुरूष एवं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी स्वजातीय जनों ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ इस महनीय कार्य में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर समाज के संरक्षक गोरेलाल साहू, मंगलसिंग साहू पूर्व संरक्षक, वरिष्ठ सदस्य डीएन साहू, कृपाराम साहू नेता प्रतिपक्ष (न पा नि कोरबा), अध्यक्ष अमरदास साहू, महासचिव डिकेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष शशिकांत साहू, ललिता बलराम साहू (जनपद सदस्य),टिकेंद साहू, खोमलाल साहू, वोसंत साहू, कलेशराम साहू, रिखीराम साहू,रवि साहू, संतु प्रसाद साहू, छतराम साहू, कृष्णा साहू, उर्मिला साहू ,गरिमा साहू, हिमानी साहू, पूजा साहू, कांति साहू, उमा साहू, इन्दु उपासना साहू, शरद साहू, हीरानंद साहू, धरम सिंग साहू, ज्योति साहू, आशाराम साहू, शैलेन्द्र साहू, गोरेलाल सुगंधी साहू, ध्रुव साहू, राजशेखर साहू, सुरेश साहू, अश्विनी साहू, हेमंत साहू, ऋतु साहू, टिकेश्वर साहू, गुलेश्वरी साहू, छाया साहू, साक्षी साहू, नीता साहू,वंदना साहू, अर्चना साहू, प्रियंका साहू, जितेंद्र साहू, दुर्गेश, संतोष साहू, सालिक साहू , हेमलाल साहू, भावना, भूमिका, प्रिया, देवबती, तोषी, गिरिश, पारसमनी, थानसिगं सहित काफी संख्या में समाज के बच्चे एवं स्वजातीय जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट डिकेश्वर साहू ने किया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -