Acn18.com/एमसीबी जिले में बेलकामार से भुसकीडीह की सड़क और पुलिया निर्माण के काम मे भ्रस्टाचार का खेल खेला जा रहा है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इसे लेकर प्रमाण के साथ शिकायत की है। इसके नमूने सामने आने पर प्रभारी मंत्री ने काम रोकने के निर्देष कलेक्टर को दिए है।
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में बेलकामार से भुसकीडीह की सड़क और पुलिया निर्माण सरकार के द्वारा मंजूर किया गया है। इस कार्य पर 6 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा किया जा रहा है लेकिन इसकी आड़ में अंधेरगर्दी की जा रही है। स्थिति ये है कि कथित सड़क हाथ और पैर लगने से उखड़ रही है। ग्रामीणों ने इस पर हैरानी जताई।
मामले की जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह मौके पर पहुची । उन्होंने मनमानी को खुद देखा। सड़क और पुलिया के घटिया निर्माण से जुड़े तथ्यों को उन्होंने स्पष्ट किया और बताया कि अधिकारी भी गजब का जवाब दे रहे है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत जिले के प्रवास पर आए लोक निर्माण और प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से की गई। मंत्री ने इस पर संज्ञान लिया और प्रशासन को तुरंत काम रोकने के निर्देश दिये।
एमसीबी जिले में विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों में भ्रष्टाचार आम हो गया है। देखना होगा कि मंत्री के निर्देश के बाद घटिया कार्यों को करा रहे अफसर और ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होती है।