spot_img

उन्नाव में सड़क हादसा, 18 की मौत:बिहार से दिल्ली जा रही बस ओवरटेक कर रहे टैंकर से टकराई, लाशें सड़क पर बिखरीं

Must Read

यूपी के उन्नाव में डबल डेकर बस और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 30 घायल हैं। मरने वालों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। हादसा बुधवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ।

- Advertisement -

टक्कर इतनी भीषण थी बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। अंदर बैठे यात्री बाहर आकर गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। डीएम और एसपी मौके पहुंच गए। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि अस्पताल के बाहर लाशें बिखरी पड़ी हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 5.15 मिनट पर हुआ। एक्सप्रेस-वे पर बस तेज स्पीड में थी, उसी वक्त पीछे से आ रहे दूध टैंकर ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस से टक्कर हो गई। टैंकर बस को एक तरफ से चीरता हुआ निकल गया। आगे जाकर टैंकर पलट गया।

पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में एडमिट किया है। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -