22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 16 जनवरी से एक सप्ताह तक विभिन्न अनुष्ठान होगा. इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पीएम व्रत रखेंगे. बता दें कि कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारी तेज हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठाा के लिए व्रत रखने वाले हैं. इससे पहले 16 जनवरी को पीएम मोदी का संकल्पित अक्षित अयोध्या पहुंचाया जाएगा. अक्षत आने के बाद 7 दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगा. वहीं चारों वेदों की सभी शाखाओं का परायण, यज्ञ जारी है. 15 जनवरी तक वैदिक विद्वान इस यज्ञ को करेंगे.
विद्वानों की अगर मानें तो इस दिन शास्त्रीय विधि परंपरा के मुताबिक, यजमान को पूरे दिन उपवास रखकर सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने होते हैं. चूंकि प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पीएम मोदी करने वाले हैं तो वह पूरे दिन उपवास रखेंगे.