spot_img

रायपुर के मैदान में रितेश देशमुख ने जड़े चौके-छक्के:CCL में चेन्नई राइनोस से हारे मुंबई के हीरोज, आज के मैच में रहेगी फ्री एंट्री

Must Read

acn18.com रायपुर /रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में बॉलीवुड और साउथ के सितारे नजर आए। किसी प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह सिनेमा के सितारे मैच खेलते दिखाई दिए। रितेश देशमुख ने छक्के और चौके लगाए। विकेट कीपिंग करते हुए फिल्म मक्खी के विलन किचा सुदीप दिखे।

- Advertisement -

मुंबई टीम के मालिक सोहेल खान भी रायपुर स्टेडियम में नजर आए। मौका था, CCL (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग ) का। इसकी शुरुआत शनिवार को बंगाल, कर्नाटक, मुंबई और चेन्नई की टीमों के साथ मुकाबले के जरिए हुई।

रितेश दर्द में दिखे।
रितेश दर्द में दिखे।

रविवार को भोजपुरी एक्टर्स, पंजाबी सिने कलाकार, केरल, तेलुगू फिल्म के कलाकारों के मैच होंगे। ये मैच दोहपर 2 बजे से नवा रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन मैचेज को दर्शक नि:शुल्क देख सकते हैं। मैदान में एंट्री के लिए कोई पास नहीं लेना होगा। एंट्री फ्री रखी गई है।

रितेश को पैर में तकलीफ हुई।
रितेश को पैर में तकलीफ हुई।

शनिवार को मैच के दौरान रितेश देशमुख ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले। मगर रन के लिए दौड़ते वक्त उनके पैर की नसों में दर्द हुआ। तेज दर्द होने की वजह से रितेश लंगड़ाने लगे। मैदान में फीजियो एक्सपर्ट को बुलाया। कुछ देर खेले भी मगर दर्द अधिक होने की वजह से डग आउट (मैदान में प्लेयर की शेड नुमा बैठने की जगह) में चले गए। कुछ देर बाद लौटे मगर LBW आउट हो गए। चेन्नई राइनॉस, यानी की साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स के साथ खेले गए मैच में रितेश ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।

कुछ देर बाद रितेश डग आउट में लौटे।
कुछ देर बाद रितेश डग आउट में लौटे।

चेन्नई राइनॉस ने जीता टाॅस
रितेश मुंबई हीरोज टीम के कप्तान हैं। चेन्नई राइनोस ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। रितेश देशमुख वाली टीम मुंबई हीरोज ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बनाए। कप्तान रितेश देशमुख ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि शब्बीर अलुवालिया ने 38 रन बनाए। चेन्नई राइनोस ने मुंबई हीरोज को 10 विकटों से हराया।

बॉबी देओल, सोहेल खान और साउथ के एक्टर जीवा, मैच के दौरान।
बॉबी देओल, सोहेल खान और साउथ के एक्टर जीवा, मैच के दौरान।

इससे पहले फिल्म मक्खी के विलन किचा सुदीप की टीम कर्नाटका बोल्डोजर और बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार जिशू सेन गुप्ता की टीम बंगाल टाइगर के बीच खेला गया । इस मैच को कर्नाटका बोल्डोजर ने 8 विकेट से मैच जीता। 19 फरवरी को रायपुर में CCL के 2 और मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले भोजपुरी एक्टर्स, पंजाबी सिने कलाकार, केरेला और तेलुगू इंडस्ट्री के कलाकारों के बीच होगा।

मैदान में बॉलीवुड के प्लेयर्स।
मैदान में बॉलीवुड के प्लेयर्स।

अलग है CCL के नियम
CCL 2023 क्रिकेट का बिल्कुल अलग ही फार्मेट है। आयोजकों का दावा है कि ऐसा फॉर्मेट वर्ल्ड क्रिकेट में कहीं नहीं है। T20 मैच में प्रत्येक टीम टेस्ट मैच की तरह ही 2 पारियां खेलेगी, लेकिन प्रत्येक पारी अधिकतम 10 ओवर की होगी। पावर प्ले प्रत्येक पारी के पहले 3 ओवरों के लिए लागू होगा। पहली पारी में 1, 2 और 3 स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले बल्लेबाज को दूसरी पारी में 1, 2 और 3 स्थान पर बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वे दूसरी पारी में नंबर 4 से ही बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पहली पारी के पावर प्ले में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज दूसरी पारी के पावर प्ले में बॉलिंग नहीं कर सकते हैं।

चियर लीडर्स ने बढ़ाया हौसला।
चियर लीडर्स ने बढ़ाया हौसला।

आज स्टेडियम में दिखेंगे ये स्टार्स
सांसद मनोज तिवारी , सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ , लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद , प्रवेश लाल यादव, पंजाबी कॉमेडियन एक्टर बलराज, सिंगर युवराज हंस, एक्टर गिवे चहल जैसे सितारे रविवार को रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी जिनमें शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में पहुचेंगी। कुल 16 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा।

19 फरवरी का राशिफल:वृष राशि वालों को रुका हुआ पैसा और मीन राशि के लोगों को विशेष उपलब्धि मिलने के योग हैं

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ*

Acn18. Com.स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -