acn18.com कवर्धा/कवर्धा जिले के लालपुर में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। इस सिलसिले में एक आरोपी अयाज खान के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद 6 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की कार्रवाई की गई है। आरोपियों के रिश्ते आतंकी संगठनों से होने की जानकारी पुलिस ने दी है। गैर नक्सल मामले में यह इस तरह की पहली कार्रवाई है। इससे अपराधिक तत्वों में काफी ख़ौफ़ है।
छत्तीसगढ़ के संवेदनशील जिलों में शामिल कवर्धा में पिछले वर्ष झंडा कांड हुआ था इसके बाद काफी समय तक शहर को कर्फ्यू के साए में रखना पड़ा। किसी तरह स्थिति को सामान्य किया गया। विधानसभा चुनाव के बाद हालात बेहतर हुए थे कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले ही गौ सेवक साधराम यादव की लालपुर क्षेत्र में गला रेट कर हत्या कर दी गई। जिस अंदाज में यह घटना हुई उससे आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल का पता चला। पुलिस की जांच पड़ताल में कई चीजे सामने आई और इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आयाज खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि छह आरोपियों की भूमिका पूरे मामले में स्पष्ट हुई है कॉल डिटेल से पता चला कि उन्होंने कश्मीर तक अपना कनेक्शन स्थापित कर रखा था। प्रकरण में आतंकी गतिविधियों में संलिपिटता होने को लेकर आरोपियों के खिलाफ uapa एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है अन्य जांच के आधार पर भी धाराएं बढ़ाई जाएगी