MCB के हरचौका रेत उत्खनन के हाई प्रोफाइल मामले ने अब एक नया मोड ले लिया है। जहां एक तरफ माइनिंग अधिकारी विधिवत पर्यावरण स्वीकृति अभिवहन पास लेकर परिवहन की बात कर रहे है वही सोशल मीडिया में वसूली का वायरल ऑडियो क्लिप माइनिंग को एक बार फिर सही साबित करता दिख रहा है।
दरअसल हरचौका रेत उत्खनन मामला कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खिया बना हुआ है। अवैध रेत उत्खनन और उसमें इस्तेमाल पोकलेन जैसी बड़ी बड़ी मशीनें मीडिया कर्मियों को दिखाई दे रही थी तो वही अवैध वसूली का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
ऑडियो बाहर आते ही जिले की माइनिंग टीम हरकत में आई। खनिज विभाग के अधिकारी दयानंद तिग्गा इस संबंध में रात को मीडिया के सामने आए । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हरचोका को विधिवत पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त है ।सरपंच द्वारा अभिवहन पास लेकर रेत का परिवहन किया जा रहा है ।अब तक 7200 घन मीटर रेत की रॉयल्टी हेतु कुल 1188000 प्रीमियम की राशि और रॉयल्टी जमा की गई है । अनुमति होने के बावजूद इस प्रकार अवैध वसूली किया जाना उचित नहीं है