spot_img

एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मिली मान्यता , नागरिकों ने विधायक का किया सम्मान

Must Read

acn18.com महासमुंद/ आखिरकार छत्तीसगढ़ के महासमुंद स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने मान्यता दे दी है। आदेश जारी होने के साथ इलाके में हर्ष का माहौल व्याप्त है। नागरिक संगठनों ने मिलकर यहां के विधायक विनोद चंद्राकर का सम्मान उनके प्रयास के लिए किया।

- Advertisement -

शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद ने रफ्तार पकड़ ली है। सभी तरह के पैरामीटर्स की पूर्ति होने पर यहां चिकित्स पढ़ाई के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन के द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। काफी समय से इसके लिए कोशिशें की जा रही थी। अनुमति मिलने से यहां हर कोई प्रसन्न नजर आ रहा है स्थानीय नागरिक संगठनों के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ विधायक विनोद चंद्राकर का सम्मान किया गया और उनके प्रति आभार जताया गया।

अपने सम्मान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक विनोद चंद्राकर ने बताया कि बीते वर्षों में महासमुंद क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किया गया है और हर कमी को दूर करने में सफलता हासिल की गई है।विधायक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने से अधिकतम 100 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं प्राप्त होंगे।

याद रहे पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी और इसी के साथ यहां पर आवश्यक अधोसंरचना और अन्य सुविधाओं के लिए काम तेज किया गया। इनमें से कुछ स्थानों पर मान्यता देने की प्रक्रिया पूरी हो गई है जबकि कुछ संस्थाएं अभी भी लाइन में लगी हुई है।

मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत,प्रशासन की टीम ने जप्त किए शराब के सैंपल,जांच के लिए भेजा लैब

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ*

Acn18. Com.स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -