spot_img

रायपुर : भेंट-मुलाकात: जब मुख्यमंत्री ने किसान बालाराम के घर की बाड़ी के कोईलार और चेंच भाजी का लिया स्वाद

Must Read

ACN18.COM रायपुर, 5 जुलाई 2022

- Advertisement -

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा  विकासखंड

हीरामती ने मुख्यमंत्री को अपने ही घर की बाड़ी की चेंच, कोईलार और मुनगा भाजी खिला कर  प्रसन्न कर

सरपंच श्रीमती हीरामती

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड में भेंट-मुलाकात के दौरान सकोला गांव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसान बालाराम के घर भोजन किया। उन्होंने कोईलार, चेंच तथा मुनगा भाजी का स्वाद लिया। बारिश के मौसम में अरहर की दाल, चावल और उड़द बड़ी के साथ स्वादिष्ट भाजी का सेवन वाकई मन को प्रसन्न करने वाला था। घर की सदस्य और सकोला गांव की सरपंच श्रीमती हीरामती ने बताया कि घर के पीछे ही बाड़ी है जिसमें मुनगा, चेंच भाजी, कोइलार भाजी, भिंडी, बरबट्टी आदि सब्जियां लगाएं हैं। हीरामती ने मुख्यमंत्री को अपने ही घर की बाड़ी की चेंच, कोईलार और मुनगा भाजी खिला कर प्रसन्न कर दिया।
सरपंच श्रीमती हीरामती ने बताया कि शासन की ‘नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी‘ योजना से किसानों को काफी लाभ मिला है। बाड़ी योजना से प्रेरित होकर गांव का हर किसान घर के पीछे खाली जमीन पर सब्जी-बाड़ी लगा रहे हैं। इससे घर के लोगों को न केवल पौष्टिक एवं ताजी सब्जियां मिल रही हैं, बल्कि इनकी बिक्री से कमाई भी हो रही है।

देखिए वीडियो : पिहरीद गांव में सामने आई अजीबो गरीब घटना , खेत के बीचों बीच गैस के साथ निकल रही पानी की तेज धार , गांव के ग्रामीण आए सक्ते में

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नाले में गिरा बैल,तीन दिन से फंसा था मौके पर,क्रेन के सहारे निकाला गया बाहर

acn18.com/कोरबा शहर में निगम प्रशासन की लापरवाही से गौवंश की जान खतरे में दिखाई पड़ती दिख रही है। जहां...

More Articles Like This

- Advertisement -