spot_img

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके बालोद के राजाराव पठार में आयोजित भव्य वीर मेला मे हुईं शामिल

Must Read

शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण

- Advertisement -

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर हुआ वीर मेला का आयोजन

acn18.com रायपुर/

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइकेराज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा जनजातीय नायक शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर बालोद जिले के राजाराव पठार में आयोजित वीरमेला कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर राज्यपाल ने शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया एवं उन्हें नमन करते हुए, श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके
राज्यपाल ने राजाराव पठार में आयोजित वीर मेला के अंतिम दिन के कार्यक्रम में शामिल होकर, कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने वीर मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे अनुपम एवं अद्वितीय बताया। साथ ही वीर मेला आयोजन समिति को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से वीर नारायण सिंह के योगदान व बलिदान को सम्मान मिलता है एवं उनके कृतित्व से जनमानस को अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके
राज्यपाल ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि शहीद वीर नारायण सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ की मिट्टी में हुआ। उनके बलिदान को यह मिट्टी कभी नहीं भूल पायेगी। उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकुमत के सामने घुटने नहीं टेके और अपने देश, समाज और लोगों के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी। वे लोगों के प्रिय थे एवं उनके सुख-दुख में सदैव शामिल रहते थे। साथ ही उनके समस्याओं का निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान एवं उनके योगदान का स्मरण करते हुए उसे  अतुलनीय  बताया।

राज्यपाल ने कहा  कि छत्तीसगढ़ के  स्वाधीनता संग्राम का इतिहास  जनजातीय नायको एवं  वीर पुरुषों के  बलिदानो से भरा पड़ा है। सुश्री उइके ने शहीद वीर नारायण सहित आदिवासी  समाज के सभी महापुरुषों का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हे सादर नमन किया और कहा कि इन जनजातीय नायकों ने शोषण एवं गुलामी से लेागों को मुक्ति दिलाया। इन जनजातिय नायकों के नेतृत्व में  ही जनजातिय समाज एकत्र हुआ और ब्रिटिश शासन के काले कानूनों के विरूद्ध अपनी आवाज बुलंद की।
राज्यपाल ने उनके द्वारा जनजाति समाज के हितों के संरक्षण हेतु किये  गए प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि समस्त जनजातिय समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक एवं एकजुट रहने की आवश्यकता है।तभी समाज किसी भी प्रकार के शोषण से मुक्त होकर विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वीर नारायण सिंह और उनके जैसे अनेक महान क्रांतिकारियों के योगदान से ही आज हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्ण रखते हुए, विकास पथ पर अग्रसर होने का संकल्प लेना होगा, तभी हमारा देश विकास की दिशा में अग्रसर हो पायेगा।

राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल में सर्वप्रथम देव  स्थल पहुंचकर  पूजा अर्चना की। यहां पहुंचने पर आदिवासी कलाकारों ने परम्परागत आदिवासी नृत्यों एवं  वाद्य यंत्रो के साथ  राज्यपाल का भव्य तथा आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर राज्यपाल ने गोंड समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन पुस्तक का भी विमोचन किया।

वीर मेला कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरविन्द नेताम ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर  कांकेर  लोकसभा  क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मंडावी, अनुचित जनजाति  आयोग  के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री नंदकुमार साय, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र कुमार यादव, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण में शामिल होने शिमला पहुंचे राहुल, सुक्खू ने प्रतिभा सिंह से की मुलाकात

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सुरक्षाबल की सक्रियता से दहशत, झीरम घाटी हमले को अंजाम देने वाले दरभा डिवीजन से जुड़े नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर। नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुए मुठभेड़ से नक्सली सकते में हैं. इसका परिणाम है कि वर्ष 2013 में झीरम घाटी...

More Articles Like This

- Advertisement -