spot_img

3 महीने से बंद है रेलवे का वाहन स्टैंड, वसूली जारी, भगवान भरोसे गाड़ी रखनी पड़ रही है मौके पर…देखिए वीडियो

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/रेलवे स्टेशन के पास संचालित किया जा रहा वाहन स्टैंड का ठेका 3 महीने पहले समाप्त हो गया है और इसलिए स्टैंड को बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में लोगों के सामने वाहन रखने की समस्या उत्पन्न हो गई है। यह बात और है कि स्टैंड में मौजूद कुछ लोग खर्चा के लिए अवैध वसूली कर रहे है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के द्वारा कोरबा में वाहन स्टैंड का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था । 3 महीने पहले अवधि पूरी होने के साथ ना तो एक्सटेंशन किया गया और ना ही नवीन तरीके से कांट्रेक्ट दिया गया। कोरबा से रेल यात्रा करने के दौरान कई लोग अपनी सुविधा के लिए दुपहिया और चार पहिया गाड़ी रेलवे स्टैंड में रख दिया करते थे जो अब परेशान हैं। वाहन स्टैंड तो मौजूद है लेकिन व्यवस्था नहीं है ऐसे भी गाड़ियों को किस्मत के भरोसे छोड़कर जाना पड़ रहा है।

वाहन स्टैंड की वास्तविक स्थिति उन सभी लोगों को मालूम है जो अक्सर अपनी गाड़ियां यहां पर खड़ा किया करते हैं। बताया जाता है कि वापसी के दौरान अपनी गाड़ी यहां से लेने लोग आते हैं तो उनसे अवैध तरीके से वसूली की जाती है। इस बात को लेकर आए दिन यहां तमाशा हो रहे हैं। यहां के कर्मचारी ने बताया कि पूर्व के समय में ठेका लेने वाले व्यक्ति के कहने पर वह इस तरह का काम कर रहा है।

मौके पर एक व्यक्ति से जबरिया रुपया लिए जाने की कोशिश रेलवे स्टैंड में की जा रही थी। मीडिया की दखल के बाद आखिरकार रुपए लौटाने पड़ गए।

जानकारी के मुताबिक रेलवे के द्वारा पिछले ठेका के मुकाबले अधिक दर पर नया ठेका देने का प्रस्ताव बनाया गया है और इसी कारण से कोई पार्टी सामने नहीं आ रही है। ऐसे में वाहन स्टैंड में गाड़ियां जरूर है लेकिन सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नहीं है। रेलवे पर कोरबा क्षेत्र की उपेक्षा करने के आरोप लगातार लग रहे हैं इन सबके बीच अब वाहन स्टैंड से संबंधित मसला भी गरमाया हुआ है

मरीज को खाट पर ले जाना पड़ रहा अस्पताल,स्वास्थ्य विभाग के मामले में लगातार अनदेखी…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -