Acn18.com/कच्ची शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ कोरबा में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। एसपी के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पतरापाली गांव में सुबह सुबह दबिश दी। यहां कच्ची शराब बनाने वालों के यहां छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ पास को जप्त किया गया। शराब बनाने का भट्टा और बर्तन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पिछले लंबे समय से यहां पर शराब बनाने और बेचने का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिती बनी हुई है। मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद है।
कच्ची शराब बनाने वालों के यहां पड़ा छापा,पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई.VIDEO
More Articles Like This
- Advertisement -