Acn18.com/विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 56 का प्रांतीय अधिवेशन कोरबा में 4 जनवरी 2025 को, विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 56 शाखा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पूर्व की अगुवाई में आयोजित किया जाएगा। फेडरेशन के डी एस पी एम शाखा के सचिव मनीष कुमार राठौर ने बताया कि कोरबा पूर्व स्थिति सीनियर क्लब में आयोजित अधिवेशन में सभी प्रांतीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे इस दौरान कर्मचारियों के हित एवं विकास के संबंध में चर्चा करने के साथ अनेक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे
More Articles Like This
- Advertisement -