spot_img

विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन , राजस्व मंत्री कार्यक्रम में रहे मौजूद , कोरबा को बताया पूरे प्रदेश में सबसे अलग जिला

Must Read

ACN18.COM कोरबा /कोरबा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के मकशद से वन विभाग साइकिलिंग का आयोजन किया गया। द्वारा तरफ से एक कार्यक्रम का बालको इलाके में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी साइकिलिंग कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश देने का प्रयास किया।

- Advertisement -

देश में प्रदूषण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा ह। यही वजह है,कि ग्लोबल वाॅर्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो की जागरूक करने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में वन विभाग कोरबा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि पूरे एशिया में कोरबा जिला का एक विशेष स्थान है। इस जिले में कोयले की खान,बिजली सयंत्र,एल्यूमीनियम प्लांट,बांध के अलावा खनिज संपदा प्रचूर मात्रा में है। बिजली उत्पादन के साथ ही कोयला खनन के कारण यहां प्रदूषण भी अधिक होता है। लेकिन वन विभागों के प्रयास स्वरुप यहां प्रदूषण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

इस मौके पर कोरबा वनमंडलाधिकारी ने सायकल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,कि वाहनों के कारण आज वायू प्रदूषण अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है। विश्व में ऐसे भी कई देश हैं जहां छोटे-मोटे कार्यों के लिए सायकल को तवज्जो दी जाती है। अब समय आ गया है,कि हमें भी जितना हो सके सायकल का उपयोग करना चाहिए ताकी वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

मंचीय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने सायकल रैली निकाली गई। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ः 5 लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर का सरेंडर, राज्य गठन के बाद हुए सबसे बड़े हमले में थी शामिल, 55 जवान हुए थे शहीद

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।...

More Articles Like This

- Advertisement -