spot_img

देखिए वीडियो:नकटीखार गाँव में मधुमक्खियों ने मचाई दहशत, अब तक 15 लोग जख्मी, बचाव के लिए अपने तकनीक

Must Read

acn18.com कोरबा/आदिवासी बाहुल्य गाव नकटीखार में पिछले कुछ दिनों से मधुमख्खियों की हरकतों से दहशत बनी हुई है। गाव में आये गिद्ध के कारण यह समस्या खड़ी हुई है। मधुमक्खियों से बचने के लिए लोगों को कई प्रकार की तकनीक अपनानी पढ़ रही है ।

- Advertisement -

नकटीखार गाव में यहां वहां सड़क पर जलती हुई आग बताने के लिए काफी है कि मामला असामान्य है। लोग सहमे हुए है। माहौल भी कुछ अजीब सा है। सड़कों में खामोशी है। इससे पता चलता है कि लोग परेशान है। मसला यह है कि यहां पर कुछ दिनों से मधुमक्खियों ने अपना डेरा जमा रखा है और बार-बार उनके ठिकाने पर एक गिद्ध आक्रमण करता है। प्रतिक्रिया होने पर स्थिति बदल जाती है। और फिर इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है।

मधुमक्खियों के द्वारा हमला करने से यहां पर लोगों को काफी कड़वे अनुभव हो रहे हैं। इस तरह की परिस्थितियों से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने पड़ रहे हैं।

गांव में बनी हुई इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर कोई चिंतित है और बेचैन भी। अब तक ऐसा कोई तरीका लोगों को नजर नहीं आ रहा है जिससे कि वह इस परेशानी से मुक्त हो सकें। लोगों को इंतजार है कि मधुमक्खियां इस गांव को छोड़ें ताकि उन्हें राहत मिल सके।

कोरबा पुलिस की कार्यवाही:देर रात्रि बुधवारी बाजार में जुआ फड़ में रेड,03 आरोपी गिरफ्तार,

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ*

Acn18. Com.स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -