Acn18.com/कोरबा रेलवे स्टेशन के आगे ईस्ट केबिन के पास इमलीडुग्गू रेल फाटक का घण्टों बन्द रहना परेशानी का कारण बन गया है। वाहन चालकों के साथ-साथ नागरिक समस्या से दो-चार हो रहे हैं। रेल प्रबंधन को इसका हल निकालने के लिए लगातार कहां जा रहा है लेकिन अब तक किसी प्रकार के प्रयास इस दिशा में नहीं हो रहे हैं।
कोरबा नगर के हर तरफ रेलवे क्रॉसिंग की उपस्थिति सर दर्द बनी हुई है और इसके कारण लोग हर दिन परेशान होने को मजबूर हैं। पैसेंजर और मालगाड़ियों के परिवहन के लिए हर दिन कई मौके पर रेलवे क्रॉसिंग कई घंटे के लिए बंद की जाती है। इसके परिणाम स्वरूप क्रॉसिंग के आसपास की सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। हालात ऐसे बनते हैं कि ट्रेन के गुजरने पर क्रॉसिंग गेट खोला जाता है और बहुत कम समय के बाद है या फिर बंद हो जाता है ऐसे में समस्या हल होने के बजाय बढ़ती जाती है। इम्लिदुग्गु रेलवे क्रॉसिंग पर इस तरह की समस्या से वाहन चालक प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं । वह चाहते हैं कि हमें राहत देने के लिए यहां पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाना चाहिए।
कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर, शारदा विहार, संजय नगर के साथ-साथ सर्वमंगला मंदिर और कुसमुंडा में इमलीछापर के पास रेलवे क्रॉसिंग की उपस्थिति के चलते लोगों के सामने हर दिन परेशानियां पेश आ रही हैं। यही हाल कोरबा नगर के मध्य डीएसपीएम चौराहे पर भी बनी हुई है। समस्या को दूर करने के लिए इन स्थानों पर अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए पिछले कई वर्षों से सर्वे जरूर हो रहा है लेकिन इससे आगे कोई नतीजा नहीं आ सके हैं।