spot_img

रायगढ़ विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन देवांगन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर मोमेंटो भेंट कर किया स्वागत वैश्विक नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की

Must Read

रायगढ़ में विजय संकल्प रैली विशाल जनसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। जी-20 के ऐतिहासिक सफल शिखर सम्मेलन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत का जी-20 वैश्विक नेताओं ने सराहना की। दुनिया में भारत का मान बढ़ा। रायगढ़ में कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरबा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन देवांगन ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित वरिष्ठ नेताओं व अन्य प्रत्याशियों के साथ जी-20 का मोमेंटम भेंटकर स्वागत किया। भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान भारत मंडपम में हुआ। जी-20 समिट के तीन मुख्य सेशन ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, और एक भविष्य के विषय पर आधारित रहा। जी – 20 बड़े से बड़े 20 देशों का एक ऐसा समूह,जो वैश्विक चुनौतियों के खिलाफ एक संगठन के रूप में कार्य करने का लक्ष्य रखता है। 2023 के शिखर सम्मेलन में भारत को मेजबानी अध्यक्षता करने का अवसर मिला। इस महापंचायत में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो समेत दुनिया भर के बड़े-बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। विश्व के अधिकांश बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले लगाया। जी-20 के अगले अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपा गया। “वसुधैव कुटुंबकम” को आधार मानकर मोदी ने संबोधित किया जिसे जी समीट के वैश्विक नेताओं ने जमकर सराहना की।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -