spot_img

PM मोदी के रायगढ़ दौरे की तैयारी:प्रभारी ओम माथुर ने प्रस्तावित सभा स्थल का लिया जायजा, एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद

Must Read

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ जिले का दौरा लगभग तय हो गया है। PM मोदी अगस्त महीने के ही 17-18 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं। जिसे लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने तैयारी भी शुरू हो गई है। शनिवार को ओम माथुर ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया और बैठक भी ली।

- Advertisement -

जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कोड़ातराई हवाई पट्टी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां लाखों की भीड़ जुटने की भी उम्मीद है। जिसे लेकर बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, अध्यक्ष अरुण साव, सह प्रभारी नितीन नवीन, ओपी चौधरी मौजूद रहे। जिन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि, अगस्त महीने में ही उनका रायगढ़ में संगठनात्मक दौरा था। इस क्षेत्र में कोर कमेटी की बैठक भी बाकी थी और सभा को लेकर स्थल चयन का दौरा किया जा रहा है। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, पिछले चुनाव के परिणाम को हमने और कार्यकर्ताओं ने स्वीकार कर लिया है। लेकिन इस बार बीजेपी ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

टिकट वितरण पर ओम माथुर ने कहा

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, साढ़े चार साल में हालात बदल चुके हैं। हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। कांग्रेस सरकार ने चार साल में छत्तीसगढ़ को विकास में काफी पीछे कर दिया है। खाली वादे कर, जनता को बरगलाकर उन्होंने चुनाव जीता है। जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है। ओम माथुर ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि इस बार सिर्फ और सिर्फ जिताऊ चेहरे को ही टिकट दिया जाएगा।

एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद

प्रदेश के महामंत्री और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ दौर लगभग तय हो गया है और उनकी आमसभा की तैयारियां शुरू हो गई है। इसमें लगभग एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ओम माथुर ने जायजा लिया है और उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स को शासन ने दी मंजूरी,रज्य के युवाओं...

ToCn18.com/ रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं मे विस्तार और युवाओं के लिए राज्य में ही...

More Articles Like This

- Advertisement -