spot_img

भिलाई में लगे सुहानी शाह गो बैक के पोस्टर:कहा था-बागेश्वर धाम कोई चमत्कार नहीं करते, यहां आने पर ‌BJYM और बजरंग दल करेगा विरोध

Must Read

Acn18.com/माइंड रीडिंग, मोटिवेशनल स्पीकर और मैजिशियन सुहानी शाह 11 जुलाई को भिलाई आ रही हैं। मैजिशियन सुहानी शाह वही शख्सियत हैं, जिन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का मजाक बनाया था। भाजयुमो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म के अनुयायियों का मजाक बनाने वाली सुहानी शाह को वो भिलाई नहीं आने देंगे। इसके लिए उन्होंने शहर में सुहानी शाह गो बैक के पोस्टर भी लगाए हैं।

- Advertisement -

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने बताया कि सुहानी शाह का 11 जुलाई को भिलाई में शो होना है। आरोप है सुहानी ने पूरे देश में भगवा पं. धीरेंद्र शास्त्री का मजाक बनाया। इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावना आहत हुई है। इसलिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि इस कार्यक्रम को रद्द किया जाए।

इसके अलावा बजरंग दल और भाजयुमो ने मिलकर गो बैक सुहानी के पोस्टर भी लगाए हैं। इस विरोध में सभी हिंदू संगठन के लोगों का भी समर्थन है। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो विश्व हिंदू परिषद भिलाई के लोग सुहानी शाह को काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करेंगे। इससे उन्हें पता चलेगा कि हिंदुओं की भावना को आहत करने पर उन्हें किस तरह से विरोध का सामना करना पड़ेगा।

निजी होटल में कार्यक्रम
सुहानी शाह का कार्यक्रम भिलाई के एक निजी होटल में 11 जुलाई को शाम 7 बजे रखा गया है। यह आयोजन डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के द्वारा कराया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर लोगों में आयोजन कर्ता के खिलाफ भी नाराजगी है। उनका कहना है कि उन्हें ऐसे किसी भी सेलीब्रिटी को नहीं बुलाना चाहिए, जो हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ कार्य करता हो।

सुहानी ने कहा था-ये चमत्कार नहीं

असल में सुहानी ने कुछ समय पहले इंटरव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को महज ट्रिक बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं इसे चमत्कार नहीं मानती हूं। बागेश्वर धाम में लोग एक ही जैसे समस्या लेकर आते हैं। जिसे बताना बहुत ही आसान हो जाता है। लोग इसे चमत्कार मानकर अंधविश्वास में फंस जाते हैं। यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि माइंड रीडिंग की एक ट्रिक है। सुहानी शाह खूद बताती है कि, जो मैं करती हूं वह कोई चमत्कार नहीं, महज एक ट्रिक है। वहीं मैं लोगों से इसे चमत्कार मानने से मना भी करती रहती हूं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -