acn18.com कोरबा/औद्योगिक क्षेत्र कोरबा में जुवा का चलन कुछ ज्यादा ही है और इसे बारहमासी व्यवस्था के रूप में स्वीकार कर लिया गया है । आए दिन इस प्रकार के मामले विभिन्न क्षेत्रों में सामने आते हैं। कोरबा पुलिस ने धनवार पारा में दबिश देने के साथ एक ठिकाने से 6 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। मौके से नगदी रकम और ताश पत्ती जब्त गई है।
कोरबा जिले में धन प्राप्ति और रोजगार के साधन पर्याप्त रूप से उपलब्ध है। बहुत सारे मामलों में लोग धन का सम्मान करने को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं जबकि अनेक मामलों में देखा गया है कि बनाने के साथ इसे यूं ही बेकार करने की मंशा से काफी लोग जुआ की तरफ बढ़ रहे हैं। यहां वहां से संचालित होने वाले जुआ अड्डे इसी का प्रमाण है। हाल में ही मिली एक सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने धनवार पारा इलाके में पहुंचकर 6 लोगों को दबोचा। बताया गया कि दीपावली और उसके बाद तक इस प्रकार के मामलों पर विशेष गंभीरता दिखाई जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जुआ को सामाजिक बुराई के रूप में देखा जा रहा है और इस पर रोकथाम करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इन सब के बावजूद अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों का पुलिस के कब्जे में आना इस बात का परिचायक है कि उन्हें बुराई के दलदल से निकलने में रुचि नहीं है।